जमशेदपुर मे सुर्खियों मे बने रहने वाले सरकारी अस्पताल एमजीएम एक बार फिर सुर्खियों में है. एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है जिसमे एक मरीज को जान चली गई. गुस्साए परिजनों ने इसके खिलाफ अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
वैसे माहौल को देखते हुए साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीँ थोड़ी देर बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. बताया जाता है की रुपाईडांगा निवासी रुद्र को सिर में दर्द होने की शिकायत पर शाम 6 बजे एमजीएम अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जब उसे भर्ती किया गया था तब उसकी हालत खराब थी. उसे एक इंजेक्शन दिया गया. रात में उसे लगभग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया जो थोड़ी देर में ही खाली हो गया. खाली सिलेंडर की जानकारी अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद कर्मचारियों ने थोड़ी देर बाद दूसरा ऑक्सीजन सिलिंडर लगाया. इसी बीच रुद्र की मौत हो गई. वहीं मामले को लेकर अधीक्षक डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया कि पेपर के अनुसार मरीज को रात 12.10 बजे भर्ती कराया गया था. जहां तक बात है खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने की तो ऑक्सीजन सिलिंडर लगाने से पहली उसकी जांच की जाती है. फिर भी वे इसकी जांच करेंगे, और अगर इसपर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर विभागिय करवाई भी करेंगे.