लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जमशेदपुर में तैयारियां जोरों पर है. घाटों की साफ- सफाई युद्धस्तर पर किया जा रहा है. वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. मानगो के पंप हाउस छठ घाट में मंत्री बन्ना गुप्ता निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं उन्होंने घाट पर झाड़ू लगा रही महिला सफाई कर्मी से झाड़ू लेकर खुद घाट की साफ- सफाई करने लगे. उसे देखते हुए मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी ने भी साफ- सफाई किये. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आस्था के इस महापर्व में स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. जिसे देखते हुए शहर में पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों की साफ- सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. कल तक पूरे घाट की साफ- सफाई पूर्ण कर ली जाएगी. साथ ही सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. हर छठ घाट पर गोताखोरों के साथ- साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. व्रत धारियों एवं उनके परिवार के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.