राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनज़र तमाम घाटों को दुरुस्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम मे जुटे है, शुक्रवार को उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई घाटों का निरिक्षण किया.
इस दौरान क़दमा स्थित नील सरोवार छठ घाट मे भी वे पहुंचे जहाँ उनके साथ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे, उन्होने इस दौरान घाट के सफाई का निरिक्षण किया, साथ ही बेहतर ढंग से सफाई हो इसका दिशा निर्देश अक्षेस के पदाधिकारियों को दिया, उन्होंने कहा की स्वछता के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेज़ाम किये जा रहे हैँ, वहीँ उन्होने तमाम श्रद्धांलुओं से अपील की है की पूजा के दौरान घाटों पर अभिभावक छोटे बच्चों का अवश्य ध्यान रखे.