पिछले दिनों राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स और जमशेदपुर के सैरात की दुकान के भाड़ा कम करने का ऐलान किया। उधर इस ऐलान के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे जहां काली मंदिर से लेकर कदमा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उधर स्वागत पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सवाल खड़ा किया कहां है की कैबिनेट में या सरकार ऐसी कोई निर्णय ली ही नहीं और जनता को बरगलाने और नगर निगम के चुनाव को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने जगह जगह स्वागत कर वाली हैं। वही विधायक सरजू राय ने कहा की महाभारत में जैसे भीष्म पितामह को बध करने के लिए श्रीखंडी को आगे किया गया ठीक उसी तरह इस सरकार में एक सिर खंडी को आगे कर दिया है ।यानी बिना नाम लिए हुए विधायक सरजू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सिर खंडी की उपाधि दे दी और कहा कि किसी भी आदेश को लागू करने के लिए सबसे पहले कमेटी का गठन होता है वह कमेटी सरकार को रिपोर्ट करेंगी उसके बाद मुख्यमंत्री और सचिव इस रिपोर्ट को देखेंगे फिर कैबिनेट में जाएगा फिर कैबिनेट में पास होगी तब जाकर कंप्यूटर पर उसे संशोधित किया जाएगा ।अगर किसी को लगता है कि टैक्स कम हो गई तो एक बार नगर निगम जाकर अपना होल्डिंग टैक्स भर कर देख ले ।जानी यह सरकार अब जनता के आंख में धूल झोंक रही हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसका जवाब तो जनता देगी।