जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया
उन्होंने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया सरयू राय ने घाट के साफ-सफाई टूटे-फूटे की मरम्मत रंग रोगन आसपास की सुरक्षा सहित अन्य कमियों का निरीक्षण किया। विधायक सरयू राय ने कहा लोक आस्था के महापर्व छठ में व्यवस्थाओं को देख रेख की सारी जिम्मेवारी भाजमो महिला मोर्चा संभालेंगे सूर्या मंदिर के छठ घाट सहित क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य सभी घाटों गली मोहल्लों में बनने वाले कृत्रिम छठ घाट सहित नदी किनारे बने घाटों में भी भाजमो की महिलाओं की समूह सक्रिय होकर व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा सूर्य मंदिर सरकार के अधीन हो चुका है । मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली सभी धार्मिक कार्यक्रम का संचालन भी सरकार के द्वारा ही होगा निरीक्षण के दौरान जेएनएसी की भी पदाधिकारी साथ में मौजूद थे और विधायक सरयू राय ने कई दिशा निर्देश भी दिया।