मौके पर अस्पताल के निदेशक मोनोबिंदु भट्टचार्य ने तमाम डाक्टरों के साथ फीता काटकर नये वार्ड का उद्घाटन किया, वैसे अस्पताल मे पूर्व से पांच बेड का इमरजेंसी वार्ड था, और नये सात नये बेड इसमें जोड़े गए हैँ और अब इमरजेंसी मे कुल 12 बेड उपलब्ध है, शुक्रवार को नये वार्ड का विधिवत उद्घाटन किया गया, इस दौरान अस्पताल के निदेशक मोनोबिंदु भट्टचार्य ने कहा की इससे अस्पताल मे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी, वहीँ उन्होंने आगामी 25 अक्टूबर को गुरु ब्राम्हनंद के अवतरण दिवस के मौके पर अस्पताल के 10 चयनित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जायेगा, वहीँ बालिगुमा क्षेत्र के एक गावं मे स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का भी आयोजन होगा, जहाँ तमाम ग्रामीणों का निशुल्क हेल्थ चेक अप किया जायेगा, साथ ही जरुरत पड़ने पर उनका इलाज भी ब्राम्हनंद अस्पताल मे होगा,