जहाँ बोकारो के चन्दनक्यारी से शिल्पकार शहर पहुँचकर अपने हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री कर रहें हैँ, और शहरवासी इन मिट्टी के सामानो की खूब खरीदी कर रहें हैँ, देश के प्रधानमंत्री ने तमाम देशवासियों से लोकल फॉर वोकल यानि स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने की अपील आम जनता से की है, वैसे विगत दो वर्ष कोरोना काल के कारण छोटे मोटे व्यापारीयों को काफ़ी नुकसान का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस वर्ष लोग जमकर खरीदी कर रहें हैँ, चन्दनक्यारी से शहर पहुंचे शिल्पकार एक से बढ़कर एक हस्तनिर्मित मूर्ति, दिये एवं सजावट के समान लेकर शहर पहुंचे हैँ, और लोग इन सामानो की खरीदी भी खूब कर रहें हैँ, यहाँ सामानो की खरीदी करने पहुंचे ग्राहकों की माने तो ये तमाम मिट्टी के सामान उत्कृष्ट है और वाज़िब दामों मे मिलते हैँ, हमें चीनी सामानो को दरकिनार करते हुए भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय शिल्पकारों से सामानो की खरीदी करनी चाहिए, वहीँ शिल्पकारों की माने तो काफ़ी मेहनत से इन तमाम वस्तुओं का निर्माण वे करते हैँ जो लोगों को काफ़ी पसंद आता है, इन्होने इस वर्ष अच्छे व्यापार की उम्मीद जताई है,