कुचाई प्रखंड के घोर नक्सलवाद क्षेत्र गोमियाडीह पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीडीए निर्देशक संदीप दोराईबुरू, बीडीओ सुजाता कुजूर,सीओ रवि कुमार,जीप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, मुखिया मंगल सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कई ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए। इस दौरान आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरू ने कहां की राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिससे ग्रामीण योजनाओं का लाभ ले सके। राज्य सरकार अब खुद चलकर पंचायतों में शिविर लगाकर योजनाओं से संबंधित लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है। काकी लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल मुंडा,रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, प्रभारी कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम,अजीत महतो, डॉ सुशील कुमार, सुभाष हांसदा, श्याम सुंदर महतो, दिनेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे,