प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 जिलो में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया

Spread the love

डिजिटल बैंकिंग यूनिट पूरी तरह से पेपरलेस हैं. झारखण्ड का पहला डिजिटल बैंकिंग यूनिट बैंक ऑफ इंडिया, जमशेदपुर अंचल द्वारा टीके कॉर्पोरेट टावर्स के निचले तल्ले, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सामने, बिष्टुपुर में खोला गया. इसके शिलान्यास में भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पीआर राजगोपाल, बैंक ऑफ इंडिया एनबीजी झारखण्ड के महाप्रबंधक बिक्रम केसरी मिश्र, उप महाप्रबंधक रणवीर सिंह, बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक अनुज कुमार अग्रवाल एवं डिजिटल बैंकिंग यूनिट के शाखा प्रबंधक साकेत कुमार उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बैंकों की भूमिका को अहम बताया एवं कहा कि इस डिजिटल इकाई के जरिए जमशेदपुर वासी पेपरलेस बैकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री श्री मुंडा ने डिजिटल बैकिंग के माध्यम से भारत को डिजिटल के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही. बैंक ऑफ इण्डिया के कार्यकारी निदेशक पीआर राजगोपाल ने बैंक द्वारा इस तरह की डिजिटल इकाइयां पूरे भारत में खोलने की बात कही. उन्होंने जमशेरपुर वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस डिजिटल बैंकिंग इकाई में आम नागरिक सेल्फ किसोक से नकद निकासी, नकद जमा, बचत, चालू खाता खोलने, क्यूआर कोड जनरेशन, चेक जमा एवं अन्य बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. भारत सरकार के इस तरह के प्रयासों से देश को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा. ये कार्यक्रम बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक मो अनवर जमाल, जिला अग्रणी प्रबंधक पूर्वी सिंहभूम संतोष कुमार के नेतृतव में संपन्न हुआ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *