आगामी 18 अगस्त को राजधानी रांची के हरमू मैदान मे भाजपा द्वारा प्रस्तावित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा की एक अहम् बैठक जमशेदपुर जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई.
भाजपा पूर्वी सिंघभूम जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा की विगत दिनों राज्य मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ, जिसमे राज्य भर के लगभग नौ हजार सीटों पर भाजपा के साढ़े चार हजार कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है, उन्होने कहा की यह पंचायत चुनाव दल गत आधार पर नहीं लड़ा गया था, जिस कारण इस सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को सम्मानित करने का कार्य भाजपा प्रदेश इकाई करेगी.