खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में कुचाई बस्ती के शंकर सोय (40) की घर से निकाल कर धारदार टांगी व सब्बल से वार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार को देर रात की है. गुरुवार सुबह शंकर सोय का शव उसके घर से करीब 150 फीट दूर कुचाई के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सड़क पर खून से लतपत पड़ा हुआ मिला. ईधर कुचाई पुलिस ने पूरे प्रकरण का महज तीन घंटे में उदभेदन करते हुए हत्या में शामिल दो लोगों के साथ साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में शंकर सोय के भतीजा देवाशीश सोय उर्फ टुडू तथा दूर का रिस्तेदार कोंदा सोय को गिरफतार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के शंकर सोय आम दिन की तरह बुधवार को भी अपना दुकान बंद कर घर में अकेला था. उसकी पत्नी ललीता सोय अपने छोटे बेटे का फीस जमा करने चाईबासा गयी हुई थी. इसी का फायदा उठा कर पडोश के दो लोगों ने शंकर सोय की हत्या कर दी. हत्या का कारण पुराना घरेलू विवाद व झगड़ा बताया गया. पुराने घरेलू विवाद में दो युवकों ने शंकर सोय के गर्दन व सर पर धारदार टांगी व सब्बल से वार कर हत्या की गयी है. शंकर सोय के घर के आंगन में भी खुन के धब्बे मिले है. शंकर सोय को उसके घर से बाहर निकाल कर हत्या की गयी है. कुचाई पुलिस ने मामले का चंद घंटों में उदभेदन करते हुए दो लोगों को गिरफतार कर लिया है. कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि कुचाई पुलिस ने इस मामले में देवाशीश सोय उर्फ टुडू तथा कोंदा सोय को गिरफतार किया है. कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि देवाशीश सोय उर्फ टुडू मृतक शंकर सोय का भतीजा है, जबकि कोंदा सोय दूर का रिस्तेदार है.दूसरी ओर कुचाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर शव को पोष्टमाटम के लिये सरायकेला भेज दिया गया।