बुंडू में मज़दूरों ने निकाली महा रैली

Spread the love

पाँच परगना श्रमिक संघ द्वारा बुधवार को बुंडू में मज़दूर महारैली आयोजित की गई । रैली हाईस्कूल परिसर से शुरू होकर पुरना बाज़ार टोली, चौक बाज़ार, काली मंदिर, सुभाष चौक, थाना रोड होते हुए मौसी बाड़ी पहुँची। रैली में हज़ारों की संख्या में महिला व पुरुष मज़दूर शामिल हुए । रैली का नेतृत्व कर रहे सिकंदर महतो ने बताया कि बुंडू के निर्माण कार्यों में मिस्री, मज़दूर बाहर से आकर काम कर रहे हैं । यहाँ के लोकल मज़दूरों को राँची अथवा अन्य शहरों की ओर काम के तलाश में जाना पड़ रहा है । पाँच परगना श्रमिक संघ रैली के माध्यम से स्थानीय मज़दूरों से ही काम कराने, सरकारी दर पर मज़दूरी का भुगतान करने की माँग करती है । सिकन्दर महतो ने कहा कि ठेकेदारों को मज़दूरों की स्थानीय कमेटी से बात करने के बाद ही काम करने दिया जाएगा । अन्यथा संघ काम करने नहीं देगी । बाहर के मज़दूरों को काम करने नहीं दिया जाएगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *