नवयुवक काली पूजा समिति छोटा गोविंदपुर सामुदायिक विकास में 47वे काली पूजा के आयोजन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह एवं समाजसेवी रमन सिंह के द्वारा सामुदायिक विकास मैदान में संपन हुआ। मौके पर कमेटी के संस्थापक सदस्य छोंनी दा अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह महामंत्री अनिल कुमार सिंह कोषाध्यक्ष काशीनाथ घोष मेला इंचार्ज सतवीर सिंह बग्गा ऑडिटर शास्त्री यादव बृजेश पांडे बसंत सिंह रवि के सुनील सिंह रमेश अग्निहोत्री जय कुमार राहुल रंजीत सिंह सत्यप्रकाश सिंह शैलेंद्र सिंह शंकर सिंह की गरिमा मई उपस्थिति रही । इस अवसर पर जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि विगत दो वर्षों से महामारी के चलते छोटे रूप से माता का पूजा का आयोजन किया जा रहा है हर्ष की बात है इस वर्ष माता की कृपा और सारे लोग के सहयोग से धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाएगा साथ ही साथ भव्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा । सभी गोविंदपुर वासियों एवं आसपास के जितने भी पंचायतों के ग्रामीण से आग्रह है। की आप आए और पूजा और मेला का आनंद उठाएं,
