जहाँ कइयों को फाइन भी किया गया, बता दें की कुछ दिनों पहले भी यहाँ अभियान चलाया गया था, जिसके बाद एक बार फिर यहाँ ठेले पर सामान रखकर लोग पार्किंग स्थल पर अवैध कब्ज़ा कर सामानो की बिक्री कर रहे थे, इसके खिलाफ एक बार फिर अक्षेस ने अभियान चलाया, जहाँ इन्होने दर्जन ठेला नुमी दुकानों को हटाते हुए उनपर फाइन भी किया, वहीँ उन्होंने पार्किंग के संवेदक को भी इसपर जवाब तलब किया है साथ ही अगले बार दोबारा दुकाने पाए जाने पर सख्त से सख्त करवाई करने की चेतावनी दी,