दीपक बाल भारती विद्यालय किताडीह पश्चिम जमशेदपुर में मां चन्द्र शेखर रजक की अध्यक्षता में अर्जक संघ की एक बैठक हुई

Spread the love

दीपक बाल भारती विद्यालय किताडीह पश्चिम जमशेदपुर में मां चन्द्र शेखर रजक की अध्यक्षता में अर्जक संघ की एक बैठक हुई।इस बैठक में बहुजन नायक, बाम सेफ,डीएस फोर,एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक समाज में समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय स्थापित न हो जाए।दूसरे महा प्रतापी,महा बलशाली असुर राजा महिषासुर की दशहरा के दिन सहादत को याद करते हुए उनके स्मृति में आदरांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने आक्रान्ताओ के शाम, दाम, दण्ड और भेद की निति की निन्दा की। इतिहास से पता चलता है कि जब महाबली महिषासुर से युद्ध में आर्य देवता परास्त हो गये तब अन्तिम चाल चली एक विष कन्या के सहारे मूलनिवासी राजा की हत्या करवाई।इसके बाद काल्पनिक कहानी लिख कर आम जन को गुमराह किये। बहुजन नायकों के गुणों पर पर्दा डालने वाले इतिहासकार आज बेनकाब हो रहे हैं।आज की युवा पीढ़ी को आह्वान किया गया कि अपने इतिहास को जाने मानें और विकसित करें। भाग्य भगवान, आत्मा परमात्मा, स्वर्ग नर्क तथा पुनर्जन्म और भाग्यवाद से दूर रहें और विज्ञानवादी विचारधारा अपनाकर अपने भविष्य को गिरवी रखने से बचें।बैठक में माननीय हरिबालक प्रसाद, विद्या राम,अशोक कुमार,कविदास,सरयु रविदास, विश्राम राम,राम प्रवेश सिंह, श्रीराम प्रसाद, श्याम सुंदर सिंह,आर एस सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रविन्द्र साह, राम पुकार प्रसाद, बनारसी राम, कमलेश्वर साह, महेंद्र प्रसाद,राम विनय सिंह, सागर प्रसाद यादव, बालेश्वर दास,जे पी यादव, अवधेश कुमार, रघुवंश सिंह, राम यादव, श्याम किशोर,के डी राम,आर आर यादव, क्रान्ति प्रकाश और राम प्रवेश सिंह उपस्थित थे। मंच संचालन विश्राम राम ने किए और धन्यवाद ज्ञापन बनारसी राम द्वारा किया गया। प्रेषक अध्यक्ष अर्जक संघ जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *