जहां चोरों ने कारोबारी अजय मोदी के घर में करीब 2.10 करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अजय मोदी बीते 29 सितंबर को बेटे के पास सिंगापुर गए थे. लौटने पर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसमें डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी और 50 से 60 लाख नगद गायब मिले. सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आज ही वे सिंगापुर से लौटे हैं लौटने पर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है तलाशी लेने पर पता चला कि घर के सारे जेवरात और नगदी गायब हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है,