जहाँ एक पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई, बता दें की इस मुद्दे को लेकर इन्होने उपश्रामयुक्त के पास भी आवेदन दिया था लेकिन इसका भी लाभ मजदूरों को नहीं है, इस ठेका कंपनी के अंतर्गत लगभग 50 ऐसे ठेका कर्मी है जिन्हे पुरे महीने भर मे केवल एक सप्ताह का ड्यूटी दिया जा रहा है, जबकि ये तमाम कर्मचारी 10 वर्षो से ज्यादा समय से यही कार्यरत है, और यह सिलसिला लगभग विगत नौ महीनों से जारी है, इसके खिलाफ अब ऐटक की अनुसंगिक मजदूर यूनियन टेल्को मजदूर यूनियन इसके खिलाफ आगामी दिनों मे चरमबद्ध आंदोलन करेगी, इसकी जानकारी यूनियन के पदाधिकारियों ने एक वार्ता के दौरान दी,