चांडिल। जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से चांडिल के धातकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर हरेलाल महतो के आवास पर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जन सेवा ही लक्ष्य, आजसू समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया। जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सदस्य देवराज महतो ने बताया कि ब्रम्हानंद हृदयालय नारायणा अस्पताल के ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 121 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। उन्होंने कहा कि भविष्य में व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है। ताकि, कोई भी जरूरतमंद मरीज रक्त के अभाव में न रहे।