शुक्रवार को तमाम प्रशाशनिक अधिकारीयों ने मानगो गाँधी मैदान का निरिक्षण किया, बता दें की मोहम्मदी जुलुस मानगो से निकलकर आमबागान साकची होते हुए धतकीडीह मदरसा मे पहूंचती है, इस जुलुस को व्यवस्थित तरीके से निकाले जाने को लेकर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, जिले के ए. डी. एम तथा सिटी एस. पी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने मानगो गाँधी मैदान स्थल का निरिक्षण किया, वहीँ इन्होने सड़कों पर निकलकर रूट मैपिंग भी किया, प्रशासनिक अधिकारीयों ने कहा की तमाम भीड़ भाड़ और समवेदनशील इलाकों मे पुलिस बल तैनात रहेगी, और इसी के लिए रूट मैपिंग की जा रही है, शांतिपूर्ण वातावरण मे जुलुस को संपन्न करवाया जायेगा,