जमशेदपुर का प्रतिष्ठित स्वदेशी मेल दिनांक 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 तक गोणल मैदान बिस्टुपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह शहर का 6वाँ मेला है जिसमें झारखंड सहित पंजाब हरियाना, उत्तर अदेश, उडीसा, बंगाल, तमिल नाडु गुजरात, बिहार सहित 19 राज्यों से स्टॉल चारकों की सहभागिता होगी। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जैसे हैंडीका लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद एजुकेशन, रियल स्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल इंडलूम एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामाजिक हेल्थ सेक्टर सर्विस सेक्टर फर्नीचर, टेलीकॉन आदि के लगभग 300 स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूलों का भी प्रावधान किया गया है। मेले का विधिवत उदघाटन समारोह दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को साथ = बजे होगा जिसने बतौर अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक श्री आर सुमी जमशेदपुर के सासद श्री विद्युत वरण महतो जी और पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सरयू राय जी सहित कुछ अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। मेला प्रतिदिन प्रातः 11. बजे से रात्रि के 9.30 बजे तक रहेगा। भूतिर्ष के भाति इस वर्ष भी मेला में प्रवेश निःशुल्क रहेगा
मेले में प्रतिदिन हर वर्ग के लिए प्रतियोगिता जैसे सीट एड डॉ. रिता शंख जाओ. महापुरुषों की वेशभूषा, भारत का जानो पर विराज रंगोली एवं योग प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न विषयों जैसे परिवार समाज एवं निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका स्वदेशी चिकित्सा पद्धति नई शिक्षा नीति स्वावलंबी भारत में युवाओं की भूमिका, गैर परंपरागत ऊर्जा, परिवार समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। मेला का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन का सांस्कृतिक सच्चा होगा जिसमें स्थानीय कलाकारो द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य कवि सम्मेलन, जादू, गीत एवं गजल का आयोजन होगा। इस वर्ष शहर में नए प्रतिभागियों की खोज हेतु सांस्कृतिक संध्या में गीत एवं नृत्य के लिए खुला मंह का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर के उभरते हुए कलाकारों को जनता के बीच में लाना है। भारतीय नए उत्पाद एवं सेवाओं के संस्थान को लॉन्च करने हेतु मेल में विशेष व्यवस्था की गई है।
जैसवार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं सी बी एम डी के क्षेत्रीय समन्वयक श्री मनोज कुमार सिंह, स्वदेश मेले के संयोजक श्री अशोक गोयल जी. सी. बी एम डी को झारखंड एवं बिहार प्रांत की प्रमुख श्रीमती टाकुर जी स्वदेशी जागरण नच के जमशेदपुर विभाग के सह संयोजक श्री अमित मिश्रा जी एम स्वदेशी जागरण मंच के जमशेदपुर महानगर की संयोजिका श्रीमती राजपति देदी जी उपस्थित रहे,