जमशेदपुर में मां दुर्गा की विदाई की तैयारी चल रही है. मगर के साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी घाट से एक कलियुगी मां के करतूत से ममता कलंकित होने का मामला प्रकाश में आया है. जहां रस्सी से बंधा एक नवजात के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
बता दें कि दुर्गा पूजा के विसर्जन को लेकर सफाई कर्मी बुधवार को स्वर्णरेखा नदी घाट की साफ- सफाई कर रहे थे. इसी दौरान सफाईकर्मियों ने नदी किनारे एक नवजात शव पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है. वैसे पुलिस का मानना है कि नदी में दूसरे जगह से बह कर नवजात का शव आया है. मगर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. बचे को थर्माकोल में लपेट कर रस्सी से बांध कर नदी के पानी मे बहाया गया था.