बताया जाता है की अपराधियों ने पिंटू नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की, और उसी के घर के पास रहने वाले शोले नामक युवक ने एक अन्य के साथ मिलकर फायरिंग की है, घटना की सुचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहँची, मौके से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है, बता दें की शोले का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह उलीडीह थाना क्षेत्र के विशाल सिंह हत्याकांड मामले मे आरोपी है, फिलहाल पुलिस मामले को जाँच कर रही है,



