हिंदुस्तान मित्र मंडल दुर्गा पूजा समिति,10 नo बस्ती,जमशेदपुर के तत्वावधान में महासप्तमी के अवसर पर माँ दुर्गा का पूजनोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर प्रांगण में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया तथा खाद्दी वस्त्र को प्रोमोट करने के लिए स्वामी विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान में खाद्दी वस्त्र पहने हुए श्रद्धालुओं का एक फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इस तरह के कार्यक्रम की काफी सराहना की। सभी प्रतिभागियों को खाद्दी के अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
महाषष्ठी के दिन पूजा पंडाल के उद्धघाटन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने सभी भक्तों से खाद्दी को अपनाने का आह्वान किया जिससे प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद संस्थान के महासचिव श्री अखिलेश चौधरी ने खाद्दी वस्त्र पहने लोगों का फैशन शो आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महासचिव ने स्वच्छता विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय की छात्रा सुषमा कुमारी को मोमेंटो एवं का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में पूजा के दौरान सफाई कर्मी महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।पूजा कमिटी के चेयरमैन श्री अवधकिशोर चौधरी जी ने एवं अध्यक्ष कुमार धीरेंद्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।
धन्यवाद ज्ञापन कौशल कुमार ने किया।