लोगों से बापू के पद चिन्हों पर चलने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को मानगो के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी पुष्प अर्पित किया. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस पावन अवसर पर वह अपनी श्रद्धांजलि महापुरुषों को अर्पित कर रहे हैं. सभी को महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलना है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भले ही आज हम सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी जीवित हैं. उन्होंने कहा कि हमें नारी सशक्तिकरण करते हुए समाज को मजबूत बनाना है. इसके लिए हमें भ्रूण हत्या रोकने होगी
‘जय जवान जय किसान’ नारे को किया याद
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर ‘जय जवान जय किसान’ नारे को याद किया. उन्होंने कहा कि जब भारत मां के वीर सपूत देश के सैनिक शहादत देते हैं तो देशवासियों की अंतरात्मा को झकझोर देते हैं. लेकिन, आज देश के वीर सपूतों की वजह से ही देश सुरक्षित है.