चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)प्रखंड क्षेत्र के चिलगु में विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब थी। जिसकी जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम लायेक ने विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर चिलगु में नया ट्रांसफार्मर लगवाया। विधायक ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो, मुरलीधर हाजरा, फनी भूषण गोप,भृगु गोप, संतोष गोराई, जगदीश गोप, शिव शंकर लायेक, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे,
