जिसमें करीब नौ लोग घायल हुए.
इनमें समाचार संकलन कर रहे दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही आजसू केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरेलाल महतो मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पहले चांडिल अनुमंडल अस्पताल भिजवाया जहां से सीधे सभी को जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर मामले की सूचना मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो सीएमएच पहुंची और घायलों का हाल जाना उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की का निर्देश दिया. फिलहाल सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, सविता महतो (विधायक- ईचागढ़)