बुधवार को जिला प्रसाशन की टीम ने कई नदी घाटों का निरिक्षण किया,
इस दौरान धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, जमशेदपुर अक्षेस की टीम एवं जुस्को प्रबंधन को टीम भी नदी घाटों पर मौजूद रही, बता दें की जमशेदपुर मे ढाई सौ से अधिक पूजा कमिटीयां है और तमाम अलग अलग नदी घाटों मे मूर्तियों का विसर्जन होता है, ऐसे मे नदी घाटों के समतलिकारण, घाटों की सफाई, पेयजल सहित स्वछता पर यहाँ विशेष ध्यान दिया जाता है, इन तमाम चीज़ों को दुरुस्त करने मे इन दिनों जिला प्रसाशन जुटी हुई है,