जमशेदपुर के युसील कंपनी के सातों यूनिट के तमाम मजदूरों के द्वारा विगत दिनों किये गए हड़ताल एवं तमाम यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा मजदूर हित को दरकिनार करते हुए लिए गए फैसले के खिलाफ, झारखण्ड क्रान्तिकारी मजदूर यूनियन ने आंदोलन करने का मन बनाया है, यूनियन के संयुक्त महासचिव ने एक वार्ता के दौरान कहा की कंपनी मे सक्रिय चारों यूनियन जिसमे इंटक भी शामिल है उन्होने अपने निजी स्वार्थ हेतु मजदूरों को आंदोलित करवाया, जिसके बाद मजदूर हित को दरकिनार कर और मजदूरों को दिग्भ्रमित कर प्रबंधन से सांठ गाँठ कर आंदोलन को समाप्त करवा दिया, इससे सभी मजदूरों मे आक्रोश व्याप्त है, और झारखण्ड क्रान्तिकारी मजदूर यूनियन इसका विरोध करते हुए आगामी दिनों मे आंदोलन की रणनीति बना रही है,