रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
रांची जिले के बुंडू में दुर्गा पूजा को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। कोविड के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर विभिन्न संगठनों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडालों के निर्माण के लिए बंगाल से कारीगर मंगाए गए हैं। कारीगरों द्वारा बुंडू के सभी पंडालों में इको फ्रेंडली प्रतिमा और इको फ्रेंडली सज सज्ज की जा रही है। मां दुर्गा की प्रतिमा को भी मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वही देवी लक्ष्मी, कार्तिकेय गणेश और महिषासुर की प्रतिमा को भी आकर्षक साज सज्जा के साथ कलाकार अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर जूटे हैं। बुंडू नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा पूजा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पूजा में भक्तो को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग दर्शन मार्ग बैरिकेटिंग के माध्यम से बनाया जा रहा है।
विगत 2 वर्षों से कोरोना को लेकर दुर्गा पूजा फीकी रही लेकिन इस बार पूजा को लेकर खास तैयारियां की जा रही है पंडालों में आकर्षक मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जा रही है वही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के द्वारा पंडालों को अत्यधिक अत्यधिक आकर्षक बनाया जा रहा है पूजा पंडालों के निर्माण कार्य पूर्ण होते ही षष्ठी के दिन से पंडालों के पट खुलने की उम्मीद की जा रही है।