रांची के प्रापर्टी डीलर पर धालभूमगढ़ में चली गोली, घायल एमजीएम रेफर
जमशेदपुर के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली जाने वाली सड़क पर सोमवार की देर शाम दिन दहाड़े रांची के प्रापर्टी डीलर सुभोजित मुखर्जी पर गोली चली। गोली लगने से प्रापटी डीलर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके जांघ में गोली लगी। गोली लगने के बाद घायल के संग मौजूद अन्य ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिल घायल को तबतक अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।
वहाँ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डा. शंकर टुडू, चिकित्सक डा. आर एन सोरेन ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, घाटशिला थाना प्रभारी शंभू गुप्ता, बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी समेत कई थानों की पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों एसपी ने मामले की जांच शुरु की। घटना के संबंध में घायल के साथ रहने वाले शेखर महतो ने बताया कि दुर्गापुर के धर्मवीर नामक युवक ने उन्हें यहां बुलाया था। शेखर महतो ने बताया कि वह घायल सुभोजीत मुखर्जी के साथ प्रापर्टी डीलर का काम करता है। पिछले दिनों कोलकाता स्थित 100 कट्ठा जमीन का विज्ञापन दिया गया था। विज्ञापन देखकर ही धर्मवीर ने हम लोगों से संपर्क कर आज यहां उसने बुलाया था। उसने कहा था कि मेरा वकील धालभूमगढ़ के पास रहता है, उसके सामने ही बात होगी। फोन पर संपर्क कर पूछा कि कहां पर पहुंचे है तो हमने कहा कि हम लोग ढाबा पार कर रहे है। जैसे ही हम लोग सर्विस रोड की तरफ घुमे वैसे एक बाइक सामने से बांस लदा बाइक सड़क पर गिरा दिया। शेखर ने बताया कि गाड़ी रोक कर सुभोजित बाइक को हटाने गया। वैसे ही 9 गोली आकर सुभोजित के जांघ में लगी। गाड़ी चला रहे हैं गंगा विश्वकर्मा ने उन्हें गाड़ी पर बैठा कर वहां से निकले। गाड़ी चला रहे गंगा विश्वकर्मा के कमर तथा पीठ में भी चोट लगी हैं। एसडीपीओ ने बताया प्रापर्टी डीलर होने के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है। गंभीर स्थिति होने के कारण दोनों घायलों को एमजीएम रेफर किया गया हैं,

