जमशेदपुर के मानगो नगर निगम के कार्यपालक अभियंता के मनमानी के खिलाफ निगम के स्वछता ब्रांड एंबेसडर डॉ. विजय मोहन सिंह सोमवार से निगम कार्यालय के समक्ष बापू की प्रतिमा के निचे धरना पर बैठ गए हैँ,

Spread the love

बता दें की डॉ. विजय मोहन सिंह सी. आर. पी. एफ. मे कार्यरत थे, लेकिन समाजसेवा के जूनून के कारण उन्होंने त्यागपत्र दें दिया था, और कोरोना काल मे भी विषम परिस्थियों मे उन्होंने जी जान से समाज की सेवा की थी, वे विगत दिनों मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन कार्यपालक अभियंता के मनमानी के कारण उन्होने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है, उन्होंने कहा की ब्रांड एंबेसडर होने के नाते स्वछता उनकी जिम्मेवारी है, और क्षेत्र की जानता उनके पास स्वछता को लेकर शिकायत करते हैँ, ज़ब उन्होने इन समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता से मुलाक़ात करने की कोशिश की तो कार्यपालक अभियंता उनसे मिलने से इंकार कर दिए, वहीँ फोन पर भी उनसे बात करना मुनासिब नहीं समझा, इससे नाराज होकर डॉ विजय मोहन ने अपना त्यागपत्र मेल के माध्यम से कार्यपालक अभियंता को भेज दिए, साथ ही अपने मोमेंटो को वापस लिए जाने की मांग पर निगम कार्यालय के समक्ष बापू के प्रतिमा के निचे धरने पर बैठ गए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *