चांडिल। पुनर्वास कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे 116 गांव के विस्थापितों से सोमवार को ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो अनशन स्थल पहुंचे। विधायक ने आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों से उनके मांग के बारे में जाना। विधायक ने आमरण अनशन पर बैठे विस्थापितों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनके मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या को लेकर मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो पहले भी समस्या का समाधान किया है और मै भी विस्थापितों की हर समस्या के समाधान के लिए दिन-रात लगी हुई हूं। इस मौके पर गुरु चरण किस्कु, काबलु महतो, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, राहुल वर्मा, धरमु गोप, शिव शंकर लायेक सहित कई लोग उपस्थित थे।