जमशेदपुर के साकची मिल्कीराम बिल्डिंग स्थित लाज़वन्ति टेक्सटाइल मे गुरुवार देर शाम आग लग गई, जहाँ दो दमकल के वाहन ने लगभग एक घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
बता दें की यह टेक्सटाइल काफ़ी नामी है, और बड़ी मात्रा मे स्कुल ड्रेस का आर्डर इनके पास रहता है, इस कारण से इनके गोदाम मे काफ़ी ज्यादा माल स्टॉक रहता है, बताया जाता है की शार्ट सर्किट के कारण आगलागी हुई है, वैसे झारखण्ड अग्निसमन विभाग का एक दमकल एवं टाटा स्टील फायर सर्विसेज का एक दमकल मौके पर पहँचा और एक घंटे तक मेहनत कर आग पर काबू पाया, वैसे इस पुरे मार्केट मे बड़ी संख्या मे दुकाने है, आग की खबर मिलते ही सभी अपने दुकानों को सुरक्षित करते नजर आये, इस घटना मे नुकसान का अनुमान लाखों मे लगाया जा रहा है.