आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसटाईप में गुरुवार दोपहर स्थानिय लोगों ने एक महिला को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा

Spread the love

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसटाईप में गुरुवार दोपहर स्थानिय लोगों ने एक महिला को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया है। उसके बाद स्थानिय लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी हैं। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पकड़ी गई महिला से पुछताछ कर रही हैं।
स्थानिय लोगो ने बताया एसटाईप 25/6 के घर में प्रवेश की और किसी को जब घर में देखी तो घर के रखा मोबाइल लेकर चल दी।तबतक दुसरे कमरे से लोग उस कमरे में आगगए तो देखा कि मोबाइल नहीं है। तो उनलोगो से देखा कि वह महिला मोबाइल भाग रही हैं। चिल्लाने के बाद स्थानिय लोगों की मदद से माहिला को तो पकड़ लिया गया । लेकिन मोबाइल उसके पास नही मिला हैं। स्थानिय लोगो का दावा हैं कि इस महिला के साथ कुछ पुरुष सदस्य़ भी थे। जिसे इस महिला ने मोबाइल दे दिया है और वह भागने में सफल रहा है। स्थानिय लोगो ने कहा है किं हाल के दिनों मे यह महिला कल्पनापुरी और एसटाईप में घुम रही हैं। लोगो से पुछने पर वह बताती हैं कि वह काम मांगने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *