चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) दुर्गापूजा को लेकर चांडिल थाना में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यों के द्वारा चांडिल बाजार और डैम रोड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने कि शिकायत पर एसडीपीओ ने कहा की दुकानदारों और होटल संचालकों को इस मामले में नोटिस भेजा जाएगा। नाली साफ करने में सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ करवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शरारती तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक में 2 अक्टूबर को डैम रोड में सुबह नौ बजे तक तथा 5 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दिन रात्रि 10 बजे तक नो इंट्री लगी रहेगी। बैठक में चांडिल बीडीओ मनीष कुमार, चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद ओमप्रकाश लायेक, विशाल चौधरी, प्रबोध उरांव, चंदन वर्मा, बोनू सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार, विद्युत दां,शंकर मंडल, संजय चौधरी, मिलन प्रमाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे,
