परिषद के छात्रों ने कहा की वर्कर्स कालेज मानगो क्षेत्र का प्रमुख कालेज है, लेकिन यहाँ प्रवेश करने वाले मुख्य सड़क मे गन्दगी का अंबार है, मुख्य सड़क मे गड्ढे भरे हुए हैँ जहाँ पानी भरा रहता है और आने जाने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीँ पास मे एक शौचालय है जो बंद रहता है और वहां स्थानीय युवक अड्डेबाज़ी करते हैँ और आने जाने वाले छात्राओं के साथ छेड़ खानी भी करते हैँ, जो एक विकट समस्या है, इन्होने मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए इसपर करवाई की मांग की है.