मंगलवार को जमशेदपुर राजद के जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर रायशुमारी में गुटबाजी हावी रहा.

Spread the love

वर्तमान जिलाध्यक्ष रज़ीउल्लाह खान ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रक्रिया को गलत करार देते हुए बैठक के बीच में ही छोड़कर चलते बने. उनका कहना था कि रायशुमारी में एमवाई समीकरण का ध्यान नहीं रखा गया इसलिए हमलोगों ने इसका विरोध किया है और इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को की जाएगी. उधर प्रभारी एवं पर्यवेक्षक ने इसे अनुशासनहीनता बताया. राजद के प्रदेश महासचिव और कोल्हान प्रभारी पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि आज की रायशुमारी में कुछ लोगों का विरोध जायज नहीं था. बैठक के अंत में जब महत्वपूर्ण समय आया उस वक्त बैठक को छोड़कर जाना कहीं ना कहीं अनुशासनहीनता दर्शाता है उधर पर्यवेक्षक ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का हवाला देते हुए कहा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद एक हफ्ते के भीतर जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाएगा आज कार्यकर्ताओं के मंतव्य लिए गए जिलाध्यक्ष का चयन कोई जटिल प्रक्रिया नहीं है कुल मिलाकर कर सकते हैं कि आगामी दिनों में राजद जिला अध्यक्ष का चुनाव आसान नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *