सरायकेलाजिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गम्हरिया के निर्देश पर दिनांक 20 -9-2022 को सुबह 6:00 बजे विजय श्री कंपनी के पास सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चेकिंग पार्टी को देख कर मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा जिससे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया उक्त व्यक्ति से मोटरसाइकिल संख्या jh09w-4603 का कागजात मांग करने पर उसके कमर से सिक्सर रिवाल्वर मिला जिसमें पांच गोली लोड था उसके मोटरसाइकिल संख्या-jh09w-4603 को चेक करने पर उसके सीट के नीचे एक देसी कट्टा बरामद किया गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी पिता शेख मानू ग्राम हुसैनडी थाना झालदा जिला पुरुलिया बताया जिसके लिए गम्हरिया थाना कांड संख्या 104 /2022
दिनांक 20-09-2022, धारा413/414 भा0द0एवं 25(1-बी) ए भा0द0बी0 दर्ज किया गया
छापामारी दल की विवरण
(1) पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार शह थाना प्रभारी
(2) सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार गम्हरिया थाना
(3) सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार गम्हरिया थाना एवं गम्हरिया थाना सशस्त्र बल
गिरफ्तारी अभियुक्त की विवरणी
(1) शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी पिता शेख मानू ग्राम हुसैनडी थाना झालदा जिला पुरुलिया
बरामद सामानों की विवरणी
(1) 6 चक्रीय लोडेड रिवाल्वर- 1पिस्
(2)कट्टा-01पिस्
(3)जिन्दा कारतूस-05 चक्र
(4) मोटरसाइकिल-jh09w-4603( अड़शा बाजार पुरुलिया से चोरी किया गया
(5) पॉकेट से लाल मिर्च पाउडर एक पैकेट

