जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने पिछले दिनों कंपनी क्वार्टर में हो रहे चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर एक टीम गठित की है.

Spread the love

टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में पूर्व के कुछ नाबालिगों से पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि चार नाबालिग युवकों ने मिलकर विगत कुछ दिनों में लगभग 6 से 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इनकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया. साथ ही चुराए गए सामानों को खरीदने वाले दो अन्य नाबालिग युवकों को भी हिरासत में लिया गया. इनके साथ मन कुमारी देवी, धर्मेंद्र कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है.

बरामद सामानों की सूची.


1. सोने का कान का टॉप्स 2. घड़ी स्मार्ट वॉच

3. चाँदी का बिछिया 02 (दो) जोड़ा

4 रोल गोल्ड का हार

5. पावर बैंक

6 कैमरा

7. सैमसंग कम्पनी का टैब

8. लाल रंग का मोती की माला में सोने का जितिया 9 चाँदी का पायल एक जोडा

10. रोल गोल्ड का कंगन एक जोड़ा

11. रोल गोल्ड का इयर रिंग एक जोड़ा 12. रोल गोल्ड का टूटा हुआ चैन एक पीस

13. सैमसंग कम्पनी का मोबाइल

14. एक कलाई घड़ी

15. सोने जैसा कंगन


16. चाँदी का बड़ा सिक्का 02 पीस

17. चाँदी का छोटा सिक्का OB (आठ) पीस

18. चाँदी का अंगुठी कछुआ एक पीस 19. सोनाटा कम्पनी का कलाई घड़ी

20. रोलेक्स कम्पनी का कलाई यही

21. नोकिया कम्पनी का कीपैड फोन 22. सैमसंग कम्पनी का कीपैड फोन

23. लेनेवो कम्पनी का सिल्वर रंग का टैबलेट

24. चाँदी का बिधिया)

25. सोने का कानवाली एक जोड़ा

26. सोने के कान का टॉप्स एक पीस

27. सोने का लॉकेट लगा पैन लगभग 15 (पन्द्रह) ग्राम 28. एक आसुस कम्पनी का लैपटॉप

29. लक्ष्मी और गणेश का चाँदी का मूर्ति 30. चाँदी का 10 ग्राम का सिल्वर तीन (03) पीस जिसका वजन 30 ग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *