हिन्दू पौराणिक रीतियों के अनुसार जीतिया का उपवास महिलाएं धारण करती है, जमशेदपुर के तमाम नदी घाटों मे इस मौके पर महिलाएं उपवास मे रहकर पूजा अर्चना कर कथा का पाठ सुनती है, वही दूसरे दिन सुबह पारण कर व्रत कर को समाप्त करती है, पुत्र के लम्बी आयु की कामना लिए महिलाएं इस व्रत को धारण करती है