पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इसी कड़ी में सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन यानी रविवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा की ओर से बागुनहातु शीतला भवन फुटबॉल मैदान के समीप मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा प्रधानमंत्री ने स्वस्थ भारत का सपना देखा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने एक से बढ़कर एक काम किए हैं. देश स्वस्थ होगा तभी देश खुशहाल होगा. ऐसे शिविरों के आयोजनों से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने इस तरह के आयोजन किए जाने पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. शिविर में शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी.