बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 28 विकास योजनाओं का शिलान्यास विधायक विकास कुमार मुंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उराँव, उपाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल एवं वार्ड पार्षदों द्वारा किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उराँव ने बताया कि सभी 28 योजनाओं की लागत एक करोड़ 76 लाख 14 हज़ार छः सौ चौहत्तर रुपये है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं द्वारा बुंडू के सभी वार्डों में रोड व नालियों का निर्माण किया जा रहा है । विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि क्षेत्र का विकास अच्छी सड़कों से ही संभव है । बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के सभी रोड व गलियों का निर्माण करा रही है । उन्होंने कहा कि आगामी एक साल में बुंडू में एक भी सड़क ऐसी नहीं होगी जिसका पक्कीकरण किया नहीं गया हो। नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि बुंडू में एक टाउन हॉल निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है । मौके पर बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी, सभी पार्षद और बुंडू के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।