चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जनसंख्या नियंत्रण एवं सर्वेक्षण पर्यावरण के जन जागरण हेतु बलियापाल उड़ीसा से बाघा जनित स्मृति परिषद के द्वारा बाघा जतिन के बलिदान दिवस के अवसर पर 10 सितंबर को बलिया पाल से लगभग एक सौ व्यक्ति का जत्था साइकिल रैली निकाला गया है। यह रैली घाटशिला, चांडिल, रामगढ़, हजारीबाग होते हुए 29 सितंबर को दिल्ली में समाप्त होगी। इस जत्था का चांडिल में रात्रि विश्राम का प्रबंध नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन के द्वारा किया गया है। इस जत्था का स्वागत प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी, चितरंजन सिन्हा, देवाशीष मंडल, जगन्नाथ पुरीदा, भास्कर मिश्रा, रामविलास सहित कई लोग के द्वारा किया गया।