चक्रधरपुर के डी आर एम विजय कुमार साहू के छोटावोविंदपुर हॉल्ट में निरीक्षण के दौरान छोटा गोविंदपुर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने भेंट की एवं उन्हें छोटा गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में आ रही अड़चनों से अवगत करवाया।

Spread the love

छोटा गोविंदपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डी आर एम से मिले डॉ परितोष
चक्रधरपुर के डी आर एम विजय कुमार साहू के छोटावोविंदपुर हॉल्ट में निरीक्षण के दौरान छोटा गोविंदपुर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने भेंट की एवं उन्हें छोटा गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में आ रही अड़चनों से अवगत करवाया। साथ ही साथ ग्राम सभा में प्रस्तावित प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की डी आर एम ने सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उसे जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने 1000 लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा ।जिसमें अग्रलिखित मांगों का वर्णन है।

प्रस्ताव संख्या- 1:- रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द हो।

प्रस्ताव संख्या- 2 :- प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का पहुंच पथ की चौड़ाई 20 फीट से बढ़ाते हुए 40 फिट किया जाए एवं पहुंच पथ को जल्द से जल्द सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाए।

प्रस्ताव संख्या- 3 :- तत्काल रेलवे सड़क जाम से मुक्ति हेतु रेलवे फाटक के समीप जो निर्मित अंडर ब्रिज को वैकल्पिक रूप से चालू किया जाए।

प्रस्ताव संख्या- 4:- वर्तमान डीपीआर के निर्माण में त्रुटि है जिसकी जांच की जानी चाहिए। क्योंकि मानक के अनुसार डीपीआर का निर्माण नहीं हुआ है , पुल के ऊपर से हाईटेंशन तार गई हुई है। साथ ही साथ प्रस्तावित ओवर ब्रिज के अप्रोच रोड की स्थिति अच्छी नहीं है।
प्रस्ताव संख्या 5- प्रस्तावित डीपीआर में त्रुटि है इसीलिए गोविंदपुर बाईपास से होकर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाय।
इस अवसर पर मुखिया राखी सिंह सरदार,आलोक सैंडिल, ज्ञान पांडे, चंचल चौधरी,रजनी दास, मिंटू हेंब्रम,दिनेश सिंह,दिवाकर सिंह, पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा,दिवाकर सिंह, निकेश सिंह,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *