जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ईस्ट जॉन की बैठक सबुज कल्याण संघ टेल्को में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल डीएसपी हेड क्वार्टर 2 श्री कमल किशोर जी उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने किया संचालन नंदलाल सिंह के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश घोष के द्वारा संपन्न हुआ
बैठक में मुख्य रूप से समस्याओं को रखा गया जिसमें n-type दुर्गा पूजा समिति ने 4 दिन रॉक गार्डन पार्क से बिजली दिलाने, हिलटॉप दुर्गा पूजा समिति ने मैदान में अवैध पार्किंग की समस्याओं को, शिव पार्वती दुर्गा पूजा समिति ने पूजा के दौरान ट्राफिक पर विशेष ध्यान देने की अपील की, युवक संघ दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मी नगर के द्वारा लाइट और सुरक्षा, टीआरएफ कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति ने पेड़ों की कटाई एवं लाइट की व्यवस्था, नॉर्थ ईस्ट दुर्गा पूजा समिति बिरसानगर ने मेन रोड पर लाइट एवं पेड़ों की छंटाई, गोविंदपुर बंगाली क्लब दुर्गा बाड़ी का इस बार 50 वा वर्ष है जिसके लिए प्रशासन से निवेदन किया गया भीड़ भाड़ अधिक हो सकती है सुरक्षा हेतु प्रशासन ध्यान दें गोविंदपुर हाट बाजार दुर्गा पूजा समिति ने सड़क की समस्याओं को तथा हाई मास्क ठीक कराने हेतु निवेदन किया
इन सभी बिंदुओं पर विस्तार रूप से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लालजी डीएसपी कमल किशोर जी टेल्को थाना प्रभारी श्री रणविजय शर्मा केंद्रीय समिति के महासचिव श्री राम बाबू सिंह ने पूजा समिति को आश्वासन दिया पूजा से पहले समस्याओं का निदान करवा दिया जाएगा आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा को धूमधाम से संपन्न कराएं एवं शहर में शांति व्यवस्था स्थापित रहे
बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी बिरसा नगर ,थाना प्रभारी गोविंदपुर,
चंद्रभान सिंह ओम प्रकाश उपाध्याय राघवेंद्र मिश्रा प्रदीप दास एवं ईस्ट जोन के 38 दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.


