कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासनिक पदाधिकारी और विभिन्न विभाग के कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे, मुख्य रूप से बिजली विभाग, कृषि स्वास्थ्य, विभाग पेयजल विभाग, राशनिंग विभाग, भू राजस्व विभाग समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी अपने अपने स्टॉल में मौजूद थे, उपायुक्त विजय जाधव स्वयं लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई, ऑन स्पॉट समस्याओं का हल भी निकाला, दूसरी तरफ जितने भी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे सभी ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने में प्रयासरत दिखे, जनता दरबार के दौरान अन्नप्राशन संस्कार के तहत बच्चों की मुह जुठी, जरूरतमंदों को पेंशन, महिला स्वयंसेवी समूहों के बीच राशि का आवंटन, गोद भराई रस्म, सुकन्या योजना के तहत राशि का आवंटन उपायुक्त के हाथों किया गया, वही जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि पानी और जमीन एंक्रोचमेंट से संबंधित कुछ समस्याएं गंभीर देखी गई जिसके निदान का आदेश दिया गया है इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी समस्याएं उजागर हुई हैं उनका जल्द से जल्द निदान होगा उन्होंने कहा कि साप्ताहिक तौर पर सारे प्रशासनिक पदाधिकारी जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे.