बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने सोमवार को बुंडू महिला थाने का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात् डीएसपी ने बताया कि उनके द्वारा महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि थाना पहुँचने वाले महिलाओं कीं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि कि महिला थाना के लिए अब पहले से बेहतर भवन बन गया है । उन्होंने कहा कि कि महिला थाना पहले पुराने हाजत में चलता था । जो काफ़ी जर्जर हो गया था । अब उसका नव निर्माण किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि कि महिला थाना के नए भवन के लिए भी बीस डीसमिल भूमि चिन्हित किया जा चुका है । जल्द ही महिला थाना के लिए नया भवन बनाया जाएगा । डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर विमल नंदन सिंहा, पंकज भूषण भी उपस्थित थे ।