जहाँ शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम सात पदों पर नानिर्वाचित पदों के विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया.
बता दें की इस कमिटी मे अध्यक्ष समेत कुल सात पद शामिल है जिनके लिए चुनाव को संपन्न करवाया गया, चुनाव प्रशाशनिक अधिकारीयों एवं पुलिस बल के मौजूदगी मे संपन्न करवाया गया, वैसे जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के स्थापना काल से लेकर अब तक पहली बार निर्वाचन के माध्यम से नई कमिटी का चुनाव हुआ, चुनाव मे अध्यक्ष पद पर रामविलास शर्मा, महामंत्री पद पर सुजीत शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप शर्मा एवं जीतेन्द्र शर्मा, सहायक महामंत्री पद पर राजकुमार शर्मा एवं महेश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद अशोक शर्मा ने जीत हासिल किया, चुनाव के रिजल्ट के बाद तमाम जीते हुए उम्मीदवारों का स्वागत किया गया साथ ही उन्हें शपथ भी दिलाई गई, अध्यक्ष समेत तमाम नानिर्वाचित सदस्यों ने समाज हित मे और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया साथ ही आगे महिलाओं को मताधिकार दिलवाये जाने का भी भरोसा दिलवाया.