पिलीद जंगल के पास दो हाइबा में हुआ टक्कर,एक हाइबा पलटी,

Spread the love

ईचागढ़ -सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सङ़क पर पिलीद जंगल के पास दो खाली हाइबा आपस में टकराने से एक हाइबा पलट गई । हाइबा पलटते ही दोनों हाइबा चालक फरार हो गया। हालांकि किसी तरह की हताहत की सुचना नही है। घटना सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सुचना मिलते ही एसआई शीवा यादव व मनिंदर प्रसाद दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों हाइबा को जप्त कर लिया। वहीं पूर्व मुखिया पंचानन पातर ने बताया कि दोनों खाली हाइबा सिल्ली की ओर जा रहा था, तभी पिलीद जंगल के पास दोनों अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिससे एक हाइबा JHO5AD 7960 पलट गई, वहीं एक हाइबा JHO5BS. 1859 का आगे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि किसी की हताहत होने की सुचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आगे वाले हाइबा से आगे निकलने का कोशिश में तीखा मोड़ पर ठोकर के पास एकाएक ब्रेक लेने से दोनों हाइबा आपस में टकराया एवं टकराने के बाद जैसे ही चालक स्टाइरिंग को तेजी से मोड़ दिया तो वो हाइबा अनियंत्रित होकर पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *