दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री सह आप पार्टी केंद्रीय सदस्य मनीष सिसोदिया से पर इ.डी, आई.टी तथा सी.बी.आई जैसे जाँच एजेंसी द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के खिलाफ आप पार्टी जमशेसपुर इकाई ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
इस दौरान इन्होने कहा की केंद्र सरकार के दवाब मे इन केंद्रीय एजेंसियों ने झूठे मामलों मे आप पार्टी के शीर्ष नेताओं को फसाया है, केंद्र सरकार की मंशा दिल्ली सरकार को गिराने की है और इसी करान वे विपक्ष को झूठे मामलों मे फ़साना चाहती है, जिसका विरोध आप पार्टी सड़कों पर उतारकर कर रही है, और इसके खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंप कर करवाई की मांग कर रही है.